इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से शुरू होगी । सीरीज का अंतिम मैच अगले साल 14 से 18 जनवरी तक पर्थ में खेला जाएगा ।
तात्पर्य पांच मैचों की सीरीज मात्र 42 दिन चलेगी । इस सदी का यह सबसे छोटा एशेज होगा । इसके पहले 2006-07 और 2010-11 की सीरीज 44 दिनों की हुई थी ।
यह एडलिड में होने वाला दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा । यह एशेज का भी दूसरा डे नाइट टेस्ट होगा । बता दे कि एशेज की शुरुआत 1882 से शुरू हुई थी । यह एशेज की 72 सीरीज होगी । अब तक आस्ट्रेलिया ने 33 और इंग्लैड ने 32 जीती । उसमे 6 ड्रॉ भी रहीं हैं ।
इसके पहले आस्ट्रेलिया टीम 27 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में टेस्ट खैलेगी । एशेज सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी । 30 जनवरी से 8 फरवरी के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और एक टी20 होगा । वहीं 11 फरवरी से 20 फरवरी के बीच आस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलगी ।
मैच के शेडयूल और स्टेडियम इस प्रकार हैं
पहला दिसंबर 👉 8-12 दिसंबर ब्रिसबेन में
दूसरा मैच 👉 16-20 दिसंबर एडलिड में
तिसरा मैच 👉 26-30 दिसंबर मेलबोर्न में
चौथा मैच 👉 5-9 जनवरी सिडनी में
पांचवा मैच 👉 14-18 जनवरी पर्थ में ।
इन मैचों के चलते आईपीएल के बचे हुए मैच कराने की संभावना नहीं दिख रही है जिससे इस सत्र की लीग रद्द हो सकती हैं । क्योंकि खिलाड़ीयो के पास समय नहीं रहेगा एशेज सीरीज के दौरान ।
0 टिप्पणियाँ