विलारियल की 98 वर्षो मे पहली बार किसी ट्राफी पर जीत

विलारियल की 98 वर्षो मे पहली बार किसी ट्राफी पर जीत

 हाल ही में स्पेन के फुटबॉल क्लब विलारियल ने यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया है । इस क्लब का यह पहला मेजर खिताब है ।

क्लब के 98 वर्षो के इतिहास में पहली बार किसी ट्राफी पर उसका नाम लिखा गया है । विलारियल ने फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड को पेनल्टी शूटआउट में 11-10 से हराया ।

यह किसी भी यूरोपियन कॉम्पीट्शन में फाइनल का सबसे लंबा पेनल्टी शूटआउट था । निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था । विलारियल के मैनेजर उनई ऐमरी  ने चौथी बार यूरोपा लीग का खिताब जीता । 

वही मैनचेस्टर युनाइटेड 2017 के बाद से कोई टाइटल नहीं जीत पाया है । वैसे तो वह अभी तक 66 टाइटल जीत चुका है । विलारियल एफसी स्पेन के छोटे से शहर विलारियल का क्लब है । इस शहर की आबादी मात्र 50,577 हैं ।

वही युनाइटेड विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब में तीसरे पायदान पर है, जिसके सोशल मीडिया पर 12 करोड़ के लगभग फालोवर है ।

100 गोल किए विलारियल ने मौजूदा सीज़न में सभी कॉम्पीट्शन में । इस उपलब्धि को हासिल करने वाला यूरोपा की टाप-5 लीग का  13 वां क्लब । 6 हारा है मैनचेस्टर युनाइटेड 7 पेनल्टी शूटआउट में हाल ही के मैचो में । मात्र 2019 मे रोचडेल के विरुद्ध लीग कप में जीता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ