भारतीय बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और किंदाबी श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक में खेलने की उम्मीदें अब समाप्त हो गई है।
बैंडमिंटन की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को साफ किया कि मौजूदा रैंकिंग लिस्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा । इसके अलावा कोई भी क्वालीफायर टूर्नामेंट बाकी नहीं है ।
साइना ने लंदन ओलंपिक 2012 में ब्रांज मेडल जीता था । इस महीने सिंगापुर में होने वाले अंतिम ओलंपिक क्वालीफाई को महामारी के चलते रद्द कर दिया है । बीडब्ल्यूएफ ने कहा टोक्यो खेल का क्वालीफाइंग पीरियड अधिकारिक तौर पर 15 जून को समाप्त हो रहा है ।
इस वजह से वर्तमान रेस टू टोक्यो रैंकिंग सूची में बदलाव नहीं किया जाएगा । भारत की ओर से सिंगल्स में सिंधु और प्रणित जबकि डबल्स में चिराग शेड्डी व सात्विक साईराज ने क्वालीफायर कर लिया है ।
उधर इंग्लैड के दौरे पर जाने वाली महिला किक्रेट टीम को वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया है । जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई दूसरे डोज की व्यस्था इंग्लैड में ही करेगी । फिलहाल वह मुम्बई में क्वारेंटाइन है । 2 जून को इंग्लैड के दौरे पर रवाना होगी ।
1 टिप्पणियाँ
Very Informative.
जवाब देंहटाएं