हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका में पांच दिन के दौरे पर गए हैं, इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टी. एस. तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर जानकारी दी कि विदेश मंत्री डा. जयशंकर न्यूयार्क पहुंच गए हैं ।
इस दौरान एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस से न्यूयार्क में मुलाकात कर सकते हैं । इसके पश्चात वह अमेरिका विदेश मंत्री समकक्ष एंटनी बिलिकीन से वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे । वह अमेरिका मंत्रीमंडल के सदस्यों एवं वहा के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ द्विपक्षीय संबंधो के बारे मे चर्चा करेगे।
जानकारी के मुताबिक जयशंकर अमेरिकी लीडर्स और अन्य स्टाक होल्डर्स के साथ वैक्सीन खरीदने को लेकर बात कर सकते हैं । अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के जनवरी में सत्ता संभालने के बाद भारत की किसी वरिष्ठ मंत्री की यह पहली यात्रा है ।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक विदेश मंत्री एस. जयशंकर 24 से 28 मई 2021 तक अमेरिका की यात्रा पर न्यूयार्क पहुंच गए हैं । बताया जा रहा कि टीके के घरेलू उत्पादन को बढावा देने के लिए अमेरिका से कच्चे माल की आपूर्ति तेज करने पर जोर दे सकते हैं । साथ-साथ टीके के संयुक्त उत्पादन की संभावना के बारे में विस्तृत चर्चा करेगे ।
हाल ही में अमेरिका राष्ट्रपति जो ने एक बयान दिया था कि वह अपने पास मौजूद महामारी के चलते वैक्सीन के स्टाक से 80 मिलियन टीके जरुरतमन्द को बांटने जा रहा है । अमेरिका के पास 60 मिलियन एस्ट्राजेने का,फाइजर और जॉनसन वैक्सीन का स्टाक मौजूद है । ऐसे में विदेश मंत्री का दौरा सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
बता दे कि अमेरिका संसद ने भारत की हर संभव मदद करने की बात कहीं है । उनके द्वारा आक्सीजन कंसटेटर्स, रेमडीसीवर और टीके का कच्चा माल जैसी महत्वपूर्ण दवाईया की मदद भी की है ।
0 टिप्पणियाँ