सितंबर व अक्टूम्बर के बीच आईपीएल होने की संभावना

सितंबर व अक्टूम्बर के बीच आईपीएल होने की संभावना

 आईपीएल 2021 के स्थगित हुए मैचों का आयोजन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच युएई में होगे। 

हाल ही में 4 मई को बायो-बबल में संक्रमण के मामले मिलने के पश्चात लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था । अभी 31 मैच खेलना बचे हुए हैं । रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई टूर्नामेंट की नई तारीख की घोषणा 29 मई को होने वाली स्पेशल जनरल मिटींग के बाद कर सकती हैं ।

इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से 14 सितंबर तक  5 मैचो की टेस्ट सिरीज होनी है । दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन की विंडो हैं । सुत्रो के मुताबिक यदि गैप को कम कर 4 दिन का कर दिया जाए तो बीसीसीआई को आईपीएल टूर्नामेंट के लिए 5 दिन अतिरिक्त मिल जाएंगे ।

फिलहाल बीसीसीआई ने ईसीबी के समक्ष यह मांग नहीं रखी गई है । टी20 वर्ल्ड कप भी अक्टूबर-नवम्बर में खेला जाना है । फिलहाल इसका अभी तक कोई शेड्यूल नही आया है । लेकिन 18 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो सकती हैं ।

भारत मे महामारी  के मामले बढ रहे हैं जिसकी वजह से टी20 वर्ल्ड कप इसकी मेजबानी भी युएई कर सकता । ऐसे में आईपीएल के प्लेआफ में नहीं पहुंचने वाले खिलाड़ी पहले ही अपने टीम से जुड सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ