हाल ही में पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा पास कर अफसर बनने जा रही हैं ।
महिला का नाम सना रामचंद्र है । सना सेंट्रल सुपीरयर सर्विस ( सीएसएस ) में चयन होने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा में चुनी गई है । वह अब असिस्टेंट कमिशनर बनेगी । सना को उनकी कामयाबी पर पाकिस्तान के कई नेताओं और अफसरों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है ।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीएसएस लिखीत परीक्षा में इस बार 18553 प्रतियोगी शामिल हुए थे ,जिसमें से केवल 221 ही पास हुए थे । इनमें कुल 79 महिलाएँ चुनी गई है । इसके अलावा इस बार की टापर भी एक महिला ही है ,जिनका नाम माहीन हसन है ।
सना एमबीबीएस डाक्टर है और हिन्दू बहुल सिंध प्रांत में शिकारपुर जिले से आतीं हैं । फिलहाल वह कराची के एक सिविल अस्पताल में पदस्थ है । जल्द ही सर्जन भी बनने वाली है । सना ने कहा मैं बहुत खुश लेकिन हैरान नहीं । उन्हें हमेशा से ही कामयाबी मिली है ।
0 टिप्पणियाँ