हाल ही में विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के रोमांचक मे 24 दिन और 29 मैचों के बाद ब्रेक लग गया ।
बायो-बबल में संक्रमण के बढते मामलों के कारण लीग के 14 वे सीज़न को स्थगित कर दिया है । लीग के
चेयरमैन ब्रजेश पटेल 👉
ने कहा टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है । हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अगली विंडो तलाशेंगे । इस महीने ऐसी संभावना नहीं है ।
यह घोषणा सनराइज़ हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल के स्पिनर अमित मिश्रा के पाजिटिव पाए जाने के बाद घोषणा की गई । लीग के शुरू होने से पूर्व और अब स्थगित होने तक 8 खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव हो चूके थे ।
अब यदि लीग शुरू होगी तो वह 30 वें मुकाबले से ही शुरू होगी । अभी 31 मुकाबले बाकी हैं । लीग का फाइनल 30 मई को होना था ।
लेकिन अब जून से दिसंबर के बीच कई बड़ी सिरीज पहले से ही तय है । इसलिए आईपीएल के बचे हुए मैच कराने के लिए करीब एक महीने की अवधि निकाल पाना मुश्किल लग रहा है । वैसे भी इस बार आईपीएल में कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है । इसकी व्यूअरशिप 35 फिसदी तक गिर चुकीं हैं ।
जून से लेकर दिसंबर तक क्रिकेट मैच लगातार जारी रहेंगे जिससे एक महीना निकाल पाना मुश्किल है, आइए जानते हैं आने वाले मैचों के बारे में ...👉
* अगले महीने जून में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी । वहाँ न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी । यह 18 से 22 जून तक चलेगा ।
* जुलाई में इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट " द हंड्रेड " की शुरुआत होगी । यह 21 जुलाई से शुरू होगा । इस हिसाब से इंग्लैंड के खिलाड़ी जुलाई माह में फ्री नहीं रहेंगे ।
*अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच होने वाले हैं । इनका शैड्यूल 4 अगस्त से 14 सितंबर तक तय किया गया है ।
* बीसीसीआई सितंबर के अंत में दक्षिण अफ्रिका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 सिरीज पर विचार कर रहे हैं ।
* इंग्लैंड की टीम को 14 और 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ टी20 सिरीज खेलनी है ।
* 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है । वर्ल्डकप टूर्नामेंट से पहले कोई भी देश अपने खिलाड़ियों को आईपीएल लीग में नहीं भेज पाएगें ।
फिलहाल टीमों के मौजूदा शैड्यूल के हिसाब से सितंबर के 16 दिन और अक्टूबर के 17 दिन, तात्पर्य कुल 33 दिनों का विंडो हैं । इस दौरान बचे हुए मैच युएई में कराने की मांग उठी है । यदि आईपीएल होता है ,तो टी20 वर्ल्ड कप के पहले सभी टीमों के खिलाड़ीयो को कई मैच खेलने होंगे । कोई भी टीम वर्ल्डकप के पहले अपने खिलाड़ियों पर इतना वर्कलोड नहीं बढाना चाहतीं हैं ।
* टी20 वर्ल्ड कप होने के बाद भी आईपीएल होना मुश्किल है क्योंकि दिसंबर में अफ्रिका और आस्ट्रेलिया में टी20 लीग शुरू होने वाली हैं ।
* अप्रैल 2022 में शुरू होने वाले आईपीएल-15 में दो नई टीमें जोड़ने की योजना है । नई ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरशिप डील होगी । यदि टूर्नामेंट दिसंबर माह तक जाता है तो अगले सीजन में बदलाव आसान नहीं है ।
आईपीएल स्थगित होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को तकरीबन 2200 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा है ।
बोर्ड को ब्रॉडकास्टर से टूर्नामेंट के 3270 करोड़ और टाइटल स्पॉन्सर से 440 करोड़ रुपये मिलते हैं । इसी दोनों से तकरीबन 1900 करोड़ रुपये कम मिलेंगे । टूर्नामेंट के पांच एसोसिएट स्पॉन्सर से बोर्ड को तकरीबन 600 करोड़ रुपये मिलते हैं । अब यह राशि आधी हो जाएगी ।
वही डफ एंड फ्लेप्स की रिपोर्ट के 👉 मुताबिक यदि लीग स्थगित होती है तो आईपीएल के ईकोसिस्टम की वैल्यू को तकरीबन एक अरब डॉलर (लगभग 7 हजार 300 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है ।
0 टिप्पणियाँ