पूर्व क्रिकेट कोच का बयान हमारी कोई इज्जत नहीं

पूर्व क्रिकेट कोच का बयान हमारी कोई इज्जत नहीं

हाल ही में पूर्व महिला किक्रेट कोच राउ ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा हमारी कोई इज्जत नहीं ...


भारतीय महिला किक्रेट टीम में 2017 से लगातार कोच बदलने का सिलसिला जारी है । 2017  वर्ल्ड कप से 2 महीने पहले पूर्णिमा राउ को हटा दिया गया था ।

उसके बाद कोच बने तुषार अरोथे ने कुछ समय पश्चात ही खिलाड़ीयो से विवाद के बाद पद छोड़ दिया । फिर रमेश पोवार के साथ यही हुआ । अब टी20 वर्ल्ड कप में पहुंचने वाले डब्ल्यूवी रमन को भी उनके पद से हटा दिया गया है ।

जिस पर पूर्णिमा राउ ने कहा ऐसा लगता है कि कोच की कोई इज्जत नहीं है । इसके लिए सभी जिम्मेदार हैं । खिलाड़ी, एडमिनिस्ट्रेशन, स्टाफ, सर्पोट सभी इसका असर खेल पर दिखाई देने लगा है ।

राउ का कहना है कि उन्हें कोच के पद से हटाने का कारण भी नहीं बताया था । उन्होंने कहा कि 2015-16 में आस्ट्रेलिया को टी20 मे हराने के बाद टीम में खुशी और  जीत की भुख थी । लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें पैसा, मिडिया, अंटेशन, सोशल मीडिया ,लीग के कान्ट्रेक्ट मिलने लगे ! जिससे खिलाड़ीयो के बीच बान्डिग समाप्त हो गई । वह सफलता और पैसै नहीं संभाल सकी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ