इजराइल के पीएम ने कहा अभी समाप्त नहीं हुआ आपरेशन

इजराइल के पीएम ने कहा अभी समाप्त नहीं हुआ आपरेशन

इजरायल और फिलीस्तीनी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्यूह ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चले आ रहे संघर्ष का कारण हमास ही है ।


उनका आरोप है कि हमास ने ही इजराइल पर मिसाइल्स दागकर संघर्ष की शुरुआत की है । नेतान्यूह ने शनिवार को कहा जब तक जरूरी होगा तब तक गाजा पर मिसाइल्स दागते रहेंगे । नागरिकों को कोई नुकसान हो इसका भी ध्यान रखेंगे ।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नेतान्यूह ने एक टीवी स्पीच में कहा कि इस टकराव के लिए जो पक्ष जिम्मेदार है ,वह हम नहीं है । अभी हम आपरेशन के बीच में है जो खत्म नहीं हुआ है यह तब तक चलेगा जब तक जरूरी रहेगा ...

इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा 👉 हम हमास के नागरिकों को जितना हो सके बचाने का प्रयास कर रहे हैं । हमास जानबूझकर लोगों के पिछे छुपकर नुकसान पहुंचाने का इरादा रखता है । हम आतंकवादियों को निशाना बना रहे है ।

इजराइल और हमास की जंग सातवें दिन भी जारी है ,जो थम नहीं रही हैं । इजराइल ने रविवार को हमास के प्रमुख घर पर बमबारी की तो हमास ने तेलअवीव टैक पर निशाने साधे । फिलहाल संघर्ष पर विराम लगने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं । स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इजराइल के एयरस्ट्राइक से चार फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत व सैकड़ों घायल हैं ।

इसकी शुरुआत हमास ने इजराइल के एयरपोर्ट उडाकर  की थी, जिसके बदले अंतर्राष्ट्रीय मीडिया दफ्तरों के आफिस को खाली करने की सुचना देकर इजराइल द्वारा मिसाइल्स दागी गई । वहीं गाजा से दस हजार लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन कर गए हैं ।

ताजा लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान फिलीस्तीनी को ही झेलना पड़ रहा है । वहा इस साल जंग में घायल होने वालों की संख्या इजराइल के तुलना में 78 गुना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ