हाल ही में ओलंपिक बाउंड भारतीय तीरंदाज स्विट्ज़रलैंड में होने वाले वर्ल्डकप स्टेज -2 में नहीं खेल पायेगें ।
स्विट्ज़रलैंड के दूतावास ने उनके शार्ट-टर्म वीसा आवेदन को खारिज कर दिया है । भारत में महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई देशों ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
अब भारतीय तीरंदाज पेरिस में होने वाले वर्ल्डकप स्टेज-3 में हिस्सा लेंगे । यह भारतीय महिला रिकर्व टीम के लिए ओलंपिक क्लासिफिकेशन का अंतिम इवेंट होगा । सात दिन का यह टूर्नामेंट 23 जून से शुरू होगा ।
भारतीय तीरंदाज संघ के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा स्विस दूतावास ने किसी भी शार्ट टर्म वीसा की अनुमति नहीं दी और हमारे पास 17 मई से होने वाले स्विस वर्ल्डकप के लिए समय बहुत कम बचा था ।
भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए पुरूष टीम और महिला इंडिविजुअल का कोटा हासिल कर चुका है । भारत की कपांउड टीम भी पेरिस जाएंगी ।
0 टिप्पणियाँ