news today, स्पूतनिक लाइट को मिलीं मंजूरी 👉 रूस

news today, स्पूतनिक लाइट को मिलीं मंजूरी 👉 रूस

हाल ही में रुस की सरकार ने संक्रमण रोधी वैक्सीन स्पूतनिक-V ने एक नया वर्जन लांच किया है । इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक लाइट रखा गया है और इसे सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है ।


इस वैक्सीन को 80 फीसदी तक प्रभावी बताया जा रहा है । स्पूतनिक लाइट का मात्र एक ही डोज संक्रमण से लड़ने के लिए सक्षम बताया जा रहा है । 

इस वैक्सीन की फंडिग करने वाले रूसी प्रत्यष निवेश कोष (RDIF) ने एक बयान में कहा कि दो शाट वाली स्पूतनिक वी की तुलना में सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट ज्यादा प्रभावी है । हालांकि स्पूतनिक वी 91.5 फिसदी तक प्रभावी है और स्पूतनिक लाइट 80 फीसदी तक प्रभावी है ।

फिलहाल भारत में तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक वी लगायी जा रही हैं । डाक्टरों ने कहा कि जिससे टीके की रफ्तार बढ़ेगी । इनकी खूबियों में मामूली अंतर है, सुरक्षा की दृष्टि तीनो बेहतर है । इनमें से कोई भी एक लगाने की सलाह दी है ।

स्पूतनिक वी को भारत की रेड्डीज लैब बना रहीं हैं । दोनों डोज में अलग-अलग वायरस है, इसलिए दोनों डोज लगाना जरूरी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ