टोक्यो ओलपिंक खेलने से पूर्व दो महिला खिलाडियों ने रचा इतिहास

टोक्यो ओलपिंक खेलने से पूर्व दो महिला खिलाडियों ने रचा इतिहास

 हाल ही में भारत की 30 वर्ष की अनुभवी निशानेबाज राही सरनोबत ने देश को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड की राह दिखाई ।


राही ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता । इस वर्ल्डकप में यह भारत का पहला गोल्ड भी है। राही ने फाइनल मुकाबले में 39 का स्कोर किया । यह वर्ल्ड रिकार्ड से मात्र एक स्कोर कम हैं । इसी तरह युवा निशानेबाज मनु भाकर 11 स्कोर कर सातवें पायदान पर रही ।

फाइनल मुकाबले में राही ने तीसरे, चौथे, पांचवें और छठवें सीरीज में स्कोर की बढत बनाई । क्वालीफाई के दौरान राही 591 का स्कोर कर दूसरे पायदान पर जबकि मनु 588 का स्कोर हासिल कर तीसरे पायदान पर रही । फ्रांस की मेथिल्दे लमोले ने 31 का स्कोर कर सिल्वर और रुस की वितालिना ने 28 का स्कोर कर ब्रांज जीता ।

इसी तरह भारत वर्ल्ड कप में चार मेडल जीत चुका है । मनु सौरभ चौधरी की जोडी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में सिल्वर जीता । जबकि महिला एयर पिस्टल टीम और सौरभ एयर पिस्टल टीम इंडिविजुअल में ब्रांज जीत चुके हैं ।



इसी तरह हाल ही में सोमवार को दिपीका कुमारी विश्व  की नंबर-१ रिकर्व तीरंदाज बन गई हैं । दिपीका ने वर्ल्ड कप स्टेज-3 में गोल्ड की हैट्रिक बनाई थी । जिससे रैंकिंग में बेहतर उछाल आया है ।


27 वर्ष की दिपीका 2012 के बाद पहली बार टाप पर पहुंच गई है । उन्होंने पेरिस में वर्ल्ड कप में महिला इंडिविजुअल, टीम और मिक्स पेयर में गोल्ड जीते थे । दिपीका करियर में वर्ल्ड कप में 9 गोल्ड, 12 सिल्वर और 7 ब्रांज भी जीत चुकीं हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ