पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट मे फेल

पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट मे फेल

 हाल ही में भारतीय पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिन्हें अभी भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि वह डोप टेस्ट में कैसे फेल हो गए ??..

इस घटना से आहत हुए सुमित ने बताया कि मुझे अभी तक यह समझ में नहीं आया कि प्रतिबंधित पदार्थ मेरी बॉडी में कहा से आया..?

फिलहाल सबसे पहले मैं बुल्गारिया  दौरे को ही रिकाल कर रहा हूं, कि वहा होटल में मैने क्या खाया..? कौन सी दवाईया ली ..?? ऐसे सभी बिंदुओं को कुश्ती संघ के समक्ष रखूंगा जिसके जरिए बी सैपलिंग की जाए ।

सुमित ने 125 किग्रा के वजन की कैटेगरी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है । यदि 10 जून को होने वाला बी सैपलिंग भी फेल हो गया तो उन पर बैन लगा दिया जाएगा और इस कारण वह ओलंपिक गेम्स में भी खेल नहीं पाएगें । साथ ही साथ असफल डोप टेस्ट की वजह से भारतीय कुश्ती संघ 16 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा ।

उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलो में स्वर्ण पदक जीता है । 2017 के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता हुआ है । उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । वह रोहतक के रहने वाले हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ