हाल ही में विश्व के सबसे अमीर सात देशों ने बडी बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनियों पर ज्यादा टैक्स लगाने का निर्णय लिया है ।
जी-7 संगठन ने गूगल, फेसबुक, अमेजन और एप्पल जैसी बडी अमेरिकी कंपनीयो पर 15% फिसदी तक टैक्स लगाने के लिए ऐतिहासिक वैश्विक करार पर हस्ताक्षर किए हैं । G-7 में शामिल सात देश ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान है ।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषक सुनक ने कहा है कि जी-7 संगठन के सातों देशों के वित्त मंत्रियों ने लंदन में बैठक के दूसरे और अंतिम दिन इस करार पर हस्ताक्षर किए हैं ।सुनक ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि कई वर्षों के विचार विमर्श के बाद जी-7 के वित्त मंत्रियों ने आज वैश्विक कराधान प्रणाली में सुधार कर के ऐतिहासिक करार किया है ।
इस पर मुहर लगाने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 11-13 जून को कोर्नवाल के शिखर सम्मेलन में इसकी अध्यक्षता करेंगे । हाल में जो बाइडेन के समर्थन के बाद ही इस वैश्विक कार्पोरेट टैक्स पर चर्चा की गई है । जिससे अब इन पर 15 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ