news today ,sri lanka burqa ban news

news today ,sri lanka burqa ban news

अब श्री लंका भी बुर्का पहनने और मदरसों में पढ़ने पर पाबंदी लगायेगा:- बिल पेश हुआ..!


श्री लंका के हजारों इस्लामिक मदरसो और हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाई जाएगी ।यह बात जन सुरक्षा मंत्री सरथ वीरासेकरा ने हाल ही में शनिवार को घोषणा की ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चेहरा ढकने पर रोक लगाने के लिए कैबिनेट से मंजूरी मांगी गई है ।

वीरासेकरा का कहना है यदि बुर्के पर प्रतिबंध और मदरसों पर पाबंदी के लिए कैबिनेट बिल पास करता है ,तो संसद में इस पर कानून बनाया जाएगा ।मदरसे श्री लंका के राष्ट्रीय शिक्षा नीति की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।

हाल ही में स्विटजरलैंड ने भी जनमत संग्रह कर बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया है ।इसके अतिरिक्त अन्य देश नीदरलैंड्स, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, बेल्जियम आदि देश राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बुर्के पर प्रतिबंध लगा चुके हैं ।

कुछ समय पहले साल 2019 में बौद्ध बहुसंख्यक देश श्री लंका में इस्लामिक आतंकवादियों ने चर्च और होटलों को निशाना बनाया था ।इस हमले में लगभग 250 लोगों की मौत हो चुकी थी ।तो सरकार ने बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ