नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन दूसरी बार जीत लिया है । उन्होंने 19 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया है । इन्होंने सेमीफाइनल में क्ले किंग राफेल नडाल को एक सेट से पिछे हटने के बाद हराया था ।
रविवार को पेरिस में खेले गए फाइनल मुकाबले मे 12 वर्ष छोटे स्टीफानोस सितसिपास से दो सेट पीछे थे । फिर कमबैक करते हुए लगातार तीन सेट जीत दर्ज की और 4 घंटे 11 मिनटों में 6-7,2-3,6-3,6-2,6-4 से मुकाबला जीतकर ट्राफी अपने नाम की ।
जोकोविच फाइनल में पहली बार शुरुआती दो सेट हारने के बाद ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है । वह टूर्नामेंट के चौथे राउंड में भी शुरुआती दोनों सेट हार गए थे । विश्व नंबर एक जोकोविच का पांच सेट तक चला यह 45 वां मैच था, इसमें उन्होंने 35 वी जीत दर्ज की ।
2004 के बाद पहली बार रोलैंड गैरोस में खिताबी मुकाबला 5 सेट तक गया । और तो और सितसिपास का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबला था । क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम में यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने नडाल को हराने के बाद टाइटल जीता है । नोवाक जोकोविच 52 वर्षों के इतिहास में चारों ग्रैंड स्लैम पुरस्कारों में सिगल्स टाइटल दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं ।
इसके अलावा चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा ने महिला सिंगल्स का टाइटल जीतने के पश्चात अगले ही दिन महिला डबल्स खिताब भी जीत लिया है ।
बारबोरा व कैटरीना ने इगा व बेथानी को 6-4,6-2 से हरा दिया । अब बारबोरा डबल्स व सिंगल्स टाइटल का खिताब जीतने वाली सन् 2000 के बाद पहली खिलाड़ी भी बन गई है ।
0 टिप्पणियाँ