हाल ही में बैंक हॉलिडे 2021 की सूची जारी की गई है, इन पांच दिनों पर बैंक बंद रहेंगे जानिए विस्तार से ..
1 मई :- महाराष्ट्र मजदूर दिवस । इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है । जिसके तहत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे जिनमें मुख्य शहर मुंबई, नागपुर, कोलकाता, इम्फाल ,कोच्ची, पटना,पणजी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहाटी, बैगलुरू और बेलापुर ।
7 मई :- इस दिन जुम्मात-अल-वेदा हैं और शुक्रवार भी इस दिन बैंक बंद रहेंगे । रमज़ान के अंतिम शुक्रवार के रोजे की नमाज पढ़ी जाएगी । इस मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे ।
13 मई :- इस दिन ईद-उल-फितर हैं ,ऐसे में इस दिन बेलापुर, कोच्ची, मुंबई ,नागपुर तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे ।
14 मई :- इस दिन भगवान परशुराम जयंती ,रमज़ान ईद, बासवा जयंती और अक्षय तृतीया हैं । इस दिन शुक्रवार हैं बैंकों के कामकाज नहीं होंगे ।
26 मई :- इस दिन बोध्द पूर्णिमा हैं । इसी दिन भोपाल, अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ ,देहरादून, जम्मू, कोलकाता, कानपुर, नागपुर, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला तथा श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ