हाल ही में अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में भारतीय मूल की एक और महिला को जगह मिल गई है ।
हालांकि भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार चुनी गई है । नीरा ने सीनियर एडवायजर नियुक्त किए जाने पर सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस ( सीएपी ) के संस्थापक जान पोडेस्टा 👉 का कहना है कि नीरा टंडन की बौद्घिक समझ, दृढ़ता और राजनितिक मामलों पर पकड़ होने का फायदा बाइडेन प्रशासन को मिलेगा ।
नीरा के नाम पर पुष्टि का अनुरोध बाइडेन की डेमोक्रैटिक पार्टी के सांसदो ने भी खारिज कर दिया था । तब बाइडेन ने कहा.. सुश्री टंडन ने कहा है कि प्रबंधन कार्यालय और बजट निदेशक के तौर पर उनका नामांकन वापस ले लिया जाए और मैने उनका प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक नीरा के नामांकन की पुष्टि का रास्ता शुरूआत से ही कठिन था क्योंकि उन्होंने पूर्व सांसदो के खिलाफ किए गए ट्वीट के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा था । फिलहाल उन्होंने एक हजार के लगभग ट्वीट डिलीट कर सीनियर्स से माफी मांग ली है लेकिन फिर भी उनका विरोध नहीं थमा था ।
तब बाइडेन ने कहा था मै उनके अनुभव, कौशल और विचारों का तहे-दिल से सम्मान करता हूँ और चाहता हूं कि मेरे प्रशासन में उनकी भी अहम भूमिका हो । आखिरकार बाइडेन ने उन्हें इतना महत्वपूर्ण पद देते हुए नई जिम्मेदारी सौंप दी ।
नीरा अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रहीं हैं ।
0 टिप्पणियाँ