हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन भारत में नहीं होगा ।
खिलाड़ीयो और स्पोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले हफ्ते लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ था । गांगुली ने कहा कि यह कहना आसान है कि टूर्नामेंट को पहले ही रोक देना चाहिए था ।
उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल का आयोजन टेस्ट चैंपियनशिप के बाद और इंग्लैंड सिरीज से पहले नहीं होगा ।
गांगुली ने कहा टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत को तीन वनडे और पांच टी-20 खेलने श्रीलंका जाना है । भारत में 14 दिनों के क्वारेंटाइन का नियम है । अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि हम टूर्नामेंट का आयोजन पुनः कब करायेंगे ।
उन्होंने इंग्लैंड की फुटबॉल लीग ईपील का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी केस मिलते हैं । लेकिन वहां मैच को रीशेड्यूल कर देते हैं । आईपीएल में ऐसा करना संभव नहीं है ।
7 दिन के लिए टूर्नामेंट रोकने पर खिलाड़ी अपने घर चले जाएंगे, जिसके बाद फिर से क्वारेंटाइन नियम का पालन करना होगा । ऐसी स्थिति में आईपीएल के बाकी मैच कराना संभव नहीं है ।
0 टिप्पणियाँ