sports, इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट" द हंड्रेड "में हरमनप्रीत सहित चार भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे

sports, इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट" द हंड्रेड "में हरमनप्रीत सहित चार भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे

हाल ही में टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित चार भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट " द हंड्रेड "लीग में हिस्सा लेंगे ।


100 गेंद वाले इस नए फार्मेट के टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से होंगी । बीसीसीआई ने इन सभी खिलाड़ियों को एनओसी दे दी है । हरमनप्रीत के अलावा ओपनर स्मृती मंधाना, जोमिमा रोड्रिग्ज और ऑलराउंडर दिप्ती शर्मा भी इंग्लैंड की इस लीग में उतरेगी ।

लीग की शुरुआत 2020  में होनी थी । लेकिन महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी । अब इस साल लंदन में ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ऑरिजनल के बीच महिलाओं के मैच से इसका आगाज होगा ।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में एक पारी में 100 गेंदे फेंकी जाएंगी और प्रत्येक 10 गेंदों के पश्चात छोर बदले जाएंगे । भारतीय टीम जून जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेंगी, जहां उसे तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट खेलना है ।

यह भारत का 2014 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा । यह टूर्नामेंट 16  जून से 15 जुलाई तक चलेगा । इसके पश्चात " द हंड्रेड " में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी वही रूक जाएंगे ।

इन चारों खिलाड़ियों ने 2019 में इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट  कीआ सुपर लीग में भी हिस्सा लिया था । यही से उनके " महिला हंड्रेड " में खेलने का रास्ता खुला । इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम अभी घोषित नहीं हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ