न्यूजीलैंड का पहली बार वर्ल्ड टाइटल

न्यूजीलैंड का पहली बार वर्ल्ड टाइटल

 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया ।

1 अगस्त 2019 से शुरु हुई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को 693 इतने दिनों व 61 मैचों पश्चात आज पहला विजेता मिल गया है । इसके साथ ही साथ कीवी टीम ने 21 वर्षों पश्चात आईसीसी ट्राफी अपने नाम किया । टीम ने अंतिम बार सन् 2000 में चैंपियनशिप ट्राफी जीती थी ।

 न्यूजीलैंड पहली बार क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बना । यह उसका तीनो फार्मेट को मिलाकर पहला वर्ल्ड टाइटल हैं । मैच के छठवें दिन भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई । अंतिम 5 विकेट मात्र 28 रनों के भीतर गिर गए । कीवी टीम ने 139 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट को खोकर आसानी से हासिल कर लिया ।

बारिश की वजह से पहले और चौथे दिन एक भी गेंद फेकी नही जा सकीं, फिर भी मैच का नतीजा निकल कर आ गया । काफी लोगों को लग रहा था कि कहीं मैच ड्रा न हो जाए और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दे । लेकिन नतीजे अलग ही निकले । कप्तान केन विलियम्सन और टेलर ने 96 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार आसान जीत दिलाई ।

प्लेयर ऑफ द मैच  काइल जैमसन को दिया गया,उन्होंने 7 विकेट लिए । न्यूजीलैंड की भारत पर आईसीसी में 11 वीं जीत है । इस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन लबुशेन 1675, सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन 71 है ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ