पहला 👉 हम अक्सर जीवनभर किसी न किसी का व्यक्ति का उदाहरण देते हैं, उससे बेहतर स्वयं ही उदाहरण बन जाओ विश्व के लिए । कहते हैं इतिहास पढें-लिखे लोग लिखते हैं लेकिन वह भी ऐरो-गेरो का नही लाखों में एक जो लड़ता है स्वयं की नहीं सभी प्राणियों की रक्षा के लिए ...
दूसरा 👉 दुनिया का एक काम यह भी होता है । आपकी बुराई करना और आपके निरंतर चल रहे कार्य में बाधा डालना, यह बाधा ही सफलता की पहली यात्रा है ,जो आपको आगे बढ़ने को प्रेरित करती है ...
तीसरा 👉 आजकल बिमारीया भी जनाब चेहरा देखकर ही होती है । कैसे लोग जब स्वयं का कोई स्वार्थ न हो तो मुह फेर लेते हैं । देखकर भी अनदेखा करना फितरत सी बन गई है हमारी ।
चौथा 👉 कहते हैं न गांवों में प्रोढ जैसी बातें करना विद्वान को भी मूर्ख बना देती है । उसी तरह जो मूर्ख होते हैं ,उन्हें ज्ञानी ने कभी भी उपदेश नहीं देना चाहिए उससे कोई फर्क पड़ेगा, लेकिन यदि ज्ञानी को मुर्खो से कुछ सिखने को मिल जाए तो उसे अवश्य ग्रहण कर लेना चाहिए । यही विद्वान की परिभाषा है
पांचवा 👉 जबान तो जनाब! समस्त प्राणियों को दी गई है लेकिन फर्क इतना ही है कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह करते हो । यदि कार्य आसान करना हो तो जीभ में मिठास होना चाहिए । नही तो तीखी चोंच हमेशा कार्य में बाधा ही उत्पन्न करेगी ।
छठवां 👉 अक्सर दुनिया में मतलब निकालने वाले कई दोस्त बन जाते हैं ऐसे मित्रों को परख कर दूरी बना कर अकेला रहना सर्वोत्तम उपाय है । दोस्त तो वही बनाओ जो सुख में नही दुख में खडा हो मदद के लिए ।
सातवां 👉 एक कहावत तो आपने पढ़ी होगी अब पछताए होत क्या..? जब चिड़िया चुग गयी खेत । ठिक इसी तरह समय मूल्यवान होता है, जिसका पता हमे वक्त गुजर जाने के बाद होता है । कितना किमती होता है यह समय ..
आठवां 👉 मुंह से शब्दों को आजीवन सोच समझकर ही निकालना चाहिए महाशय । क्योंकि मुख से कड़वा या कहे मीठा शब्द निकलता तो एक ही बार है लेकिन कापी-पेस्ट जीवन भर चलता रहता है । यकीन न हो तो आलू से सोना वाली बात तो याद है न ! निकलीं तो एक ही बार थीं जब जोक्स बने तो संता-बंता भी उस शब्दों के आगे फेल हो गए ।
नौवां 👉 जीवन मे थोडा संयम से भी काम लेना चाहिए महोदय । क्योंकि कालचक्र का पहिया घुमकर एक वक़्त हमें भी देंगा । यही वक्त हमारी सफलता का शिखर भी तय करेगा ।
दसवां 👉 जनाब अक्सर जिनके कडवे बोल होते हैं, सच्चाई भी हमेशा उनके मुख से ही झलकती है । झूठी कहानी रचने वाले शक्कर से भी ज्यादा मीठे होते है।
आपको इन दस मोटीवेशन कोट्स से कुछ नया सीखने को मिला हो तो मित्रों कमेंट अवश्य करें । आपका कमेंट ही हमें और नए स्टेटस लिखने की प्रेरणा देगा ।
1 टिप्पणियाँ
Nice content 👍
जवाब देंहटाएं