मंगल मिशल अमेरिका (स्वाति मोहन )

मंगल मिशल अमेरिका (स्वाति मोहन )

हाल ही में नासा के रोवर परसिवेंस का मंगल की कक्षा में पहुंचकर मंगल ग्रह पर रात्रि को सफल लैंडिंग की॥


ज्ञात सूत्रों से पता चला कि अमेरिका से भेजें गया मंगल मिशल पर कामयाब मिलीं ।जिससे अमेरिका ही नहीं भारत का सीना भी गर्व से चौड़ा हुआ ।

इसकी अहम भूमिका भारत में जन्मी स्वाति मोहन का है, जिन्हें शुरुआत में डर लग रहा था, कहीं मिशन फैल न हो जाए....

लेकिन उनकी सुझबुझ से "टच डाउन कन्फर्ड "कहकर मिशन को सफल बनाया ।

अब इन्होंने सबसे पहली फ्लाइट कंट्रोलर बनने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है ।


जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा मेरी कामयाबी के पिछे भारतीय परिवरीश है ।नमन 🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ